बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। तालाब में डूबने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी 45 वर्षीय रामनारायण यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव के रूप में हुई है। रामनारायण यादव शुक्रवार सुबह गांव के तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद जब अन्य ग्रामीण तालाब में नहाने पहुंचे तो उन्होंने रामनारायण का शव पानी में उतराता देखा। इस पर ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि शव के तालाब में उतराने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...