दरभंगा, जनवरी 14 -- दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी में मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व. मो. शमशुल के पुत्र मो. मुश्ताक (44) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के चाचा मो. कमरुल ने बताया कि मुश्ताक अलसुबह शौच के लिए तालाब किनारे गया था। पांव फिसलने से तालाब में गिर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई। सुबह करीब आठ बजे तालाब में उसके शव को उपलाते देख लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद वहां पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मुश्ताक को तैरना नहीं आता था। मुश्ताक मजदूरी कर परिवार चलाता था। उसके चार बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...