सिमडेगा, सितम्बर 19 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनगांव कोरंगाटोली में तालाब में स्नान करने गई महिला की डुबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कांति केरकेट्टा के रुप में की गई। बताया गया कि मृतका बुधवार की दोपहर अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ घर के समीप तालाब में स्नान करने गई थी। इसी बीच स्नान करने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...