सिमडेगा, मार्च 11 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के उरते पंचायत के साजबहार गांव निवासी रोहित लकड़ा की तालाब में डुबने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि रोहित लकड़ा रविवार को मछली मारने के लिए तालाब में गया था। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिप सदस्य सामरोम पॉल टोपनो घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...