भभुआ, सितम्बर 14 -- रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र के भितरीबांध गांव के ब्रह्मदेव पोखरा में जिउतियां स्नान के दौरान रविवार की शाम चार बच्चियां डूब गईं। इनमें से तीन बच्चियों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया, लेकिन भितरीबांध के मिथलेश पांडेय की 11 वर्षीया बेटी खुशी कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भिजवा दिया। खुशी को डूबते देख उसकी मां माधुरी देवी उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। तालाब की ओर से गुजर रहे युवक वीरा पांडेय शोरगुल सुन तालाब पर पहुंचा और बिना देर किए पानी में प्रवेश कर तीनों बच्चियों को बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन, खुशी को वह नहीं बचा सका। हालांकि उसे भी तालाब से निकाला। परिजन उसे चेनारी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां के चिकित्सक ने उसकी ...