अलीगढ़, सितम्बर 10 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रायट में मंगलवार की सुबह को एक बैलगाड़ी गांव के बाहर स्थित एक तालाब में जा घुसी, जिससे तालाब में डूबकर बैल की मौत हो गयी। लेकिन आसपास काम कर रहे किसानों ने बैलगाड़ी को चला रहे किशोर को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया। गांव रायट निवासी अशोक कुमार ने बताया कि घर पर खड़ी बैलगाड़ी में गोबर लदा हुआ था, मंगलवार की सुबह उनका 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन बैलगाड़ी को लेकर खेतों पर खाली करने के लिए जा रहा था, रास्ते में तालाब में ज्यादा पानी को देखकर बैल विदक गया और बैलगाड़ी को लेकर तालाब में चला गया। घटना को देख रहे आसपास के किसानों ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए, और आनन फानन में बच्चे को को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन बैलगाड़ी को लेकर बैल ज्यादा गहराई में चला गया, ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से ...