प्रयागराज, अगस्त 16 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के कुंवाडीह गांव में तालाब में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंवाडीह गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र भारतीय शुक्रवार सुबह धमोइया गांव के पग्गल चौराहे से साइकिल से घर जा रहा था। तभी वह तालाब में गिर गया। उसे तालाब में डूबता देख कुछ लोगों ने बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...