मिर्जापुर, मई 4 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिड़खिर गांव की ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने शनिवार को चुनार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर तालाब के बीचोंबीच स्थित बिजली विभाग के पोल को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गांव के आराजी नंबर 21 तालाब के नाम से दर्ज है। जिसके बीचोंबीच बिजली विभाग का पोल लगा हुआ है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बिजली विभाग के इंजीनियरों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...