भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। मारपीट, धमकी तथा विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपित को दुर्गागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आजिज महिला ने तालाब में कूदकर जान दे दिया था। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के आनंद डीह निवासी प्रेमशीला देवी पत्नी शीतला प्रसाद की बेटी 38 वर्षीय अन्नू की शादी 13 साल पहले सुनील कुमार यादव निवासी जद्दूपुर के साथ हुई थी। ससुराल के लोग विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करते थे। इतना ही नहीं, आए दिन बुरी तरह से पीटते भी थे। जिससे आजिज महिला ने इसी साल 10 अप्रैल को तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लिया था। मामले से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में न्यायालय से गुहार लगाई गई थी। कोर्ट के आदेश पर दुर्गागंज थाने की पुलिस ने गत माह 24 जुलाई को पति समेत आठ आरोपितों क...