जौनपुर, दिसम्बर 5 -- बदलापुर(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव (नेवादा मुरीदपुर) में शुक्रवार की सुबह एक निजी तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गांव निवासी डॉ कुमुद चंद्र पाठक अपने निजी तालाब में मछली पालन किए है। जिसकी देखभाल चंदापुर गांव निवासी जंगबहादुर सिंह उर्फ पुती तीन साल से कर रहे थे। उनके बीमार होने की दशा में उनका बड़ा पुत्र 23 वर्षीय अमन सिंह तालाब की देखभाल करता था। सुबह तालाब के मध्य उसका शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस सहित परिजनों को दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र दत्त ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...