झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुजरे, पांच दिनों से लापता बीटेक फस्र्ट ईयर के छात्र का शव मंगलवार को बामौर रोड स्थित तालाब के पानी में उतराता मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं उसकी स्कूटी अब भी गायब है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव सिंगार निवासी अरविंद निरंजन शिक्षक है। उनका 20 साल का इकलौता बेटा मृदुल निरंजन लखनऊ में रहकर बीटेक की पढ़ाई करता था। बीती 4 दिसंबर को बामौर-खडैनी की तरफ जाता दिखाई दिया। फिर वह रहस्यम तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन, उसकी कोई खबर नहीं मिली। पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज की तलाश शुरू की। छह दिसंबर को परिजन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बेटे के अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार को ग्रामीण गांव में ही तालाब के करीब से...