बाराबंकी, सितम्बर 16 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के देवइचा गांव के निकट तालाब में रविवार शाम एक 45 वर्षीय अधेड़ अचेत अवस्था में मिला। ग्रामीण उसे नशेबाज समझकर नजरअंदाज कर दिया। सोमवार सुबह भी वह उसी हालत में पड़ा देखा तो पीआरबी पुलिस को सूचना दी। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी हैदरगढ़ में उसे भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है। सीएचसी अधीक्षक हैदरगढ़ डा. सौरभ शुक्ल ने बताया कि बीमार व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया कि उसे आंखों से दिखाई भी नहीं पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...