सिमडेगा, फरवरी 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कुल्‍लूकेरा कदमटोली के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन देकर गांव में हुए तालाब मरम्‍मतिकरण कार्य की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि है कि गांव में स्थित तालाब का भूमि संरक्षण विभाग से मरम्‍मतिकरण किया जाना था। लेकिन संवेदक द्वारा तालाब की गहराई करने के बजाय चौड़ाई कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया। इससे तालाब का ग्रामीण उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीसी से जांच की मांग की है। ज्ञापन में दर्जनों ग्रामीणों का हस्‍ताक्षर शामिल है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...