अलीगढ़, जुलाई 16 -- अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अधिकारी बारिश का बहाना बनाकर जल भराव की समस्या से हाथ खड़े कर दिए, जिसके चलते बहादुर नगर के लोगों को इस बार भी जल भराव के बीच से होकर गुजरने पड़ रहा है। यही कारण है कि चुनाव के समय लोगों का गुस्सा बाहर आता है और स्थानीय निवासी चेयरमैन बदलने में भी सफल हो भी जाते हैं। नगर पालिका परिषद बोर्ड के लिए दो वर्ष का समय बीत गया मगर जल भराव की समस्या बद से बदत्तर बनी हुई है। गंदा पानी लोगों के मकानों से लगा हुआ है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को गंदे पानी के साथ जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत दर्ज करने के लिए पालिका ने मोबाइल नंबर जारी कर रखे हैं, मगर शिकायत का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी लेने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है। जलकल जेई का कार्य देख रहे निर्माण अभियंता सिराज खान ने बताया कि...