गोंडा, जुलाई 9 -- बभनजोत। खोडारे थानाक्षेत्र के बहेरी माफी निवासी संतोष कुमार शुक्ला ने पुलिस को दिए तहरीर मे बताया कि उसके घर के सामने स्थित तालाब की पैमाइस सीमांकन राजस्व टीम के द्वारा चार जुलाई को किया गया था । जिससे नाराज होकर पंकज शुक्ला,अम्बुज शुक्ला तथा कन्हैय्या प्रसाद ने आठ जुलाई की सुबह करीब सात बजे एकराय होकर घर आकर अपशब्द कहा तथा मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह से घर छिपकर अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...