गोंडा, मई 16 -- घरों में भरा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा बढ़ा, उठ रही दुर्गंध करनैलगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायत दिनारी में सार्वजनिक तालाब पर कब्जा जमाकर कुछ प्रभावशाली लोगों ने न केवल नाली का रास्ता बंद कर दिया, बल्कि पूरे गांव को गंदगी और बीमारियों की दलदल में धकेल दिया। गांव के हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब वहां रहना मुश्किल हो गया है। कई घरों के सामने गंदा पानी जमा हो चुका है, जिससे चारों तरफ बदबू फैल रही है। गांव में मलेरिया, डायरिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का प्रकोप है। तमाम ग्रामीण इन बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। लोग इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाई है। शुक्रवार को करनैलगंज तहसील पहुंचे गांव के सुबराती, करमुज्जमा, दीन मोहम्मद, अकरम, रहीसा, फूल बेबी, कमरुलनिशा, रुकसाना, ...