गुमला, जून 21 -- गुमला। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब निर्माण में हुए कथित घोटाले के विरोध में 25 जून को गुमला जिला मुख्यालय में भ्रष्टाचार विरोधी मंच के बैनर तले धरना दिया जाएगा। आंदोलन के माध्यम से घोटाले में संलिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई और जांच की मांग की जाएगी। धरना में किसानों सहित झारखंड नवनिर्माण दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। मंच ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारी खुद ठेकेदारी कर रहे हैं। जिससे कार्य का उद्देश्य समाप्त हो गया है। मामले को लेकर जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है। यह जानकारी जिला प्रभारी शंकर उरांव ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...