प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज। कीडगंज स्थित तालाब नवल राय शहरवासियों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा। तालाब में लोग नावों पर सैर कर सकेंगे। तालाब किनारे कैफेटेरिया में लजीज व्यंजन का स्वाद चख सकेंगे। बदहाल तालाब को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए नगर निगम ने योजना तैयार कर ली है। तालाब के जीर्णोद्धार पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तालाब किनारे लोगों के बैठने के लिए गजीबो बनाए जाएंगे। इसके अलावा बेंच भी होगी। तालाब किनारे आकर्षक लाइट लगाने के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में तालाब में क्षेत्र के कई नालों का पानी जाता है। जीर्णोद्धार के दौरान तालाब में गिरने वाले नालों को रोककर गऊघाट पंपिंग स्टेशन जाने वाले बड़े पाइप से जोड़ा जाएगा। नगर निगम के कार्यवाहक मुख्य अभियंता अनिल मौर्य ने बताया कि तालाब को 12 महीने लबालब रखने के लि...