गिरडीह, जुलाई 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के मंडा आहर में तालाब घाट निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कार्य स्थल पर किसी तरह का कोई योजना संबंधी बोर्ड नहीं लगाया गया है। कार्य स्थल पर बोर्ड के नहीं रहने से कौन विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति दी गई है, प्राक्कलित राशि कितनी है, मजदूरों की मजदूरी दर क्या है से लोग अनभिज्ञ हैं। जबकि कार्यस्थल पर योजना संबंधी लोगों की जानकारी के लिए बोर्ड लगाने का प्रावधान है। बोर्ड का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बोर्ड में योजना से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है। फिर भी योजना स्थल पर घाट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोग इस योजना से बिल्कुल अनभिज्ञता जाहिर की है। बिना ढ़लाई ही बना दिया जा र...