साहिबगंज, मई 5 -- मंडरो। गंगा सप्तमी पर रविवार को गायत्री परिवार की प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने मिर्जाचौकी एवं आस-पास के तालाबों एवं घाटों का सफाई की और पुजा पाठ किया। सुप्रिया वर्णवाल ने बताया की यह अभियान गंगा जल को निर्मल बनाने को लेकर चल रहा है। मौके पर पर ललिता देवी, रेखा देवी, रेशमी भगत, सुषमा सिंह, राधिका देवी, सुनीता वर्णवाल, रीना देवी, बीमा देवी, नमिता पंडित, प्रियंका देवी, पिंकी देवी, पुतुल देवी, मालती देवी, उषा देवी आदि थीं। महिला यात्री ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म मंडरो। हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला रेल यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ ने आवश्यक सहायता की। जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेन में शनिवार की रात करमटोला-एवं मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के बीच महिला रेल यात्री ने ट्रेन में ही ...