सहारनपुर, मई 5 -- रामपुर मनिहारान रविवार को पर्यटन विभाग ने गांव चकवाली में गांव के गणमान्य लोगों के साथ भारत के नक्शे के रूप में बने तालाब को भव्य बनाने के लिए तालाब की नीव रखी। डीएम व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में तालाब निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। गांव चकवाली में स्थित भारत के नक्शे के रूप में बने तालाब को नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत सरोवर को ईको टूरिज्म के रूप में भव्य बनाए जाने के लिए पर्यटन विभाग ने ग्राम पंचायत के सहयोग से कार्य का शुभारंभ कर दिया है। भारतीय मानचित्र की आकृति के तालाब का कच्चा निर्माण गांव चकवाली की ग्राम प्रधान सविता देवी द्वारा ही कराया गया था। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। रविवार को पंडित योगेश फ़ौजी, मौलवी मुकर्रम, कारी राशिद, हाफिज मुन्नवर, संत रविदास आश्रम गांव हरडेकी के आचार्य गुरुमु...