सहारनपुर, मार्च 11 -- बड़गांव अमृत तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धडल्ले से जारी किया जा रहा है। एक ग्रामीण ने मामले की जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव दल्हेडी के रामपुर मार्ग पर भूमि संरक्षण के तहत विभाग अमृत तालाब पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए ठेकेदार द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कर धडल्ले से बेचा जा रहा है। बताया जाता है कि अवैध खनन कर मिट्टी ईट भट्टे, प्लांट भराव के बेचकर राजस्व को क्षति पहुंचायी जा रही है। ग्रामीण वीरवार सिंह ने मामले की डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम रामपुर मनिहारान श्वेता पांडेय का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। नियमों का उल्लंघन किसी को नही करने दिया जाएगा। म...