अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने फतेहगंज से चौक की ओर स्थित सुभाष नगर गड़ेरिया क्षेत्र में एक पुराने तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें तालाब के समीप डंप कूड़े का ढेर मिला। कूड़े के ढेर से तालाब की मूल संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तालाब की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित को कहा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित तालाब की शीघ्र पैमाइश कराई जाए। यदि तालाब की भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण पाया जाए तो विधिक प्रक्रिया के तहत तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि तालाब की समुचित सौंदर्यीकरण, सफाई एवं वृक्षारोपण आदि कार्यों हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। -----...