लखनऊ, फरवरी 24 -- सेवानिवृत्त पीसीए अधिकारी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर तालाब की जमीन को पाट कर पार्किंग स्थल बना दिया। सोमवार को नगर निगम ने पार्किंग स्थल को खाली करा कर वहां बोर्ड लगा दिया। तालाब को मूल स्वरूप में लाने के लिए वहां अब खुदाई कराई जाएगी। निगम की कार्रवाई के दौरान लॉन प्रबंधक और कर्मचारियों ने विरोध किया। उनके विरोध को दरकिनार कर निगम की टीम बोर्ड लगाने में सफल रही। नगर निगम के जोन सात में भरवारा में रेलवे क्रासिंग के पास गंगोत्री विहार में वैभव लक्ष्मी लॉन बना हुआ है। इसके फ्रंट की ओर की तालाब था, जिसे पाट कर सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी ने लॉन के लिए पार्किंग स्थल बना दिया। इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम ने वहां की पैमाइश कराई। जिस स्थान पर पॉर्किंग बना हुआ था, वह सरकारी अभिलेख में तालाब की जमीन निकली। इस पर सोमवार क...