सहारनपुर, सितम्बर 27 -- गांव हाशिमपुरा निवासी उस्मान और बिरमपाल सहित अन्य ग्रामीणो ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में गांव के तालाब पर दो लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर उस पर निर्माण करने का आरोप लगाया। उन्होंने पत्र में बताया कि खसरा नबंर 1726 में तालाब की भूमि है। जिस पर ग्रामीणो ने पूर्व में भी शासन-प्रशासन से उसका सौंदर्यकरण कराए जाने की मांग की थी। जिसके बाद राजस्व विभाग ने तालाब की निशानदेही की थी। लेकिन आज तक तालाब का सौंदर्यकरण न होने के चलते अब भूमाफिया किस्म के लोग तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। जबकि अभिलेखो में खसरा नबंर 1726 जोहड़ के रुप में दर्ज है। उन्होंने सीएम से स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करा उसका सौंदर्यकराने एवे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कानूनी कार्रवाई की मां...