बाराबंकी, जुलाई 21 -- दरियाबाद। अलियाबाद के बेलहरी में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का सोमवार को बुलडोजर चला। राजस्व व पुलिस टीम ने बिना जिला पंचायत से नक्शा पास कराए की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। बता दें कि अलियाबाद रौजागांव मुख्यमार्ग पर बहरौली मजरे बेलहरी में मोहम्मद रसूल पुत्र मोहम्मद सिद्दकी निवासी केन्हौरा थाना दरियाबाद द्वारा प्लाटिंग की गई थी। जिसका आंशिक भाग तालाब में शामिल था। सोमवार को रामसनेही घाट तहसीलदार महिमा मिश्रा के नेतृत्व में लेखपाल चंद्रभान तिवारी, लेखपाल अंबुज मिश्रा अलियाबाद चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार समेत राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने तालाब की भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...