गोंडा, अप्रैल 9 -- गोंडा। सदर तहसील के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कानूनगो, पिपरी बेलवार निवासी देशराज तिवारी, हीरालाल यादव, सत्यराम, सुशील कुमार, परशुराम यादव, राम कैलाश, सोनू यादव ने डीएम को शिकायत पत्र देकर जमीन पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में स्थित तालाब की भूमि पर कुछ दबंगों ने कंटीले तार लगाकर कब्जा कर लिया है। लोगों ने डीएम से तालाब की भूमि को कब्जेदारों से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...