अयोध्या, जून 18 -- मवई। विकासखंड मवई के ग्राम दुल्लापुर में तालाब की भूमि पर कब्जा कर मार्ग की पटाई करने पर लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो कब्जेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को ग्राम गनौली थाना पटरंगा निवासी संजय कुमार पुत्र रामबरन व ग्राम बरतरा थाना मवई निवासी मो. दाऊद पुत्र सगीर के तालाब की भूमि के आंशिक भाग पर मिट्टी से पाटकर रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की। एसडीएम ने मामले को संज्ञान लेकर लेखपाल को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे लेखपाल ओम प्रकाश यादव ने तालाब की भूमि पर रास्ते की पटाई का कार्य करते पाया। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि सरकारी सम्पति की क्षति होने से सम्बन्धित इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...