गोंडा, मई 14 -- मनकापुर, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में बीते 10 मई को मिली शिकायत के बाद कागजों में दर्ज तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया। इस मामले में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। तहसील मनकापुर में 10मई को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृष्ण नाथ तिवारी पुत्र माता प्रसाद निवासी हरनाटायर मजरा चंदामऊ ने शिकायत किया था कि एक गाटे की करीब तीन हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब खाते की भूमि है। इस पर जुगेश्वर, बुधई, झींगुर पुत्रगण राम लखन ने गेहूं की फसल बो रखी थी और काफी दिनों से अवैध कब्जा कर रखा है। प्रकरण संज्ञान में आने पर डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार अनिल तिवारी की देखरेख में राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सीमांकन कराया तो प्रकरण सत्य पाया गया। जिस पर तत्काल...