फतेहपुर, नवम्बर 26 -- खागा। नगर के बैरागी का पुरवा मोहल्ले में बुधवार को तालाब पुराई होता देख लोग भड़क गए। कई लोग शिकायती पत्र लेकर नगर पंचायत पहुंच गए और पुराई का कार्य बंद कराने की मांग की। इस पर ईओ देवहूती पांडेय ने राजस्व व पुलिस विभाग को सूचना देकर पुराई का कार्य रूकवाने के निर्देश दिए। सक्रिय हुए निकाय प्रशासन व राजस्व विभाग ने काम रोक दिया। बैरागी का पुरवा में काफी समय से तालाब की शक्ल में मौजूद जलस्रोत में पानी एकत्र होता रहा है। बुधवार को जब इस तालाब की पुराई शुरू कराई गई तो मोहल्ले के लोग नाराज हो गए और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। लोग जिनमें खासकर महिलाएं शामिल थीं, नगरपंचायत पहुंच गए। भुईरी व छेदीलाल आदि ने बताया कि हमारे घरों का पानी काफी समय से इस तालाब में जाता है। यदि तालाब की पुराई हो जाएगी तो पानी कहां जाएगा। इस पर अधि...