बदायूं, दिसम्बर 29 -- बिनावर। क्षेत्र के गांव करतौली में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व तालाब की भूमि पर निर्माण कराए जाने की सूचना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आरोप है कि रविवार को गांव के रहने वाला एक व्यक्ति ने एक दर्जन से अधिक राजमिस्त्रियों को बुलाकर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। तेजी से हो रहे निर्माण को देखकर ग्रामीण चौंक गए और मामले की शिकायत तहसील सदर में कर दी। शिकायत के बाद हल्का क्षेत्र में तैनात लेखपाल ने फोन कर निर्माण रोकने को कहा, लेकिन निर्माण होता रहा। हल्का लेखपाल अवनीश कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर निर्माण की शिकायत मिली है। सोमवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की नाप कराई जाएगी। यदि निर्माण अवैध पाया गया तो उसे हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...