गंगापार, सितम्बर 12 -- हाईकोर्ट के आदेश पर करछना तहसील क्षेत्र के उमरी गांव में तालाब की खोदाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम करछना भारती मीणा और तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि तालाब को उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उमरी गांव स्थित इस तालाब पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई थी। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाकर तालाब की सफाई और खुदाई शुरू कराई। बीते करीब 20 दिनों से तहसील प्रशासन के अधिकारी लगातार खोदाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं। बारिश के बीच भी तालाब का कार्य रुक-रुक कर जारी है। एसडीएम भारती मीणा ने बताया कि जल्द ही तालाब पूरी तरह से मूल स्वरूप में आ जाएगा, जिसस...