गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सदरपुर गांव के पास वाले करीब 12 हजार वर्ग मीटर तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। इसकी चार दीवारी कर रिटेनिंग वॉल बनेगी। साथ ही तालाब के किनारे मिट्टी डालकर घूमने के लिए ट्रैक बनेगा, जिसपर लोग सुबह शाम सैर कर सकेंगे। इसपर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। मधुबन बापूधाम योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पास तालाब है। बरसात के दौरान तालाब का पानी खारी भूखंड व सड़क पर बहने लगता है,जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब प्राधिकरण तालाब के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाकर लोगों के लिए सुरक्षित और सुंदर बनाया जाएगा। ताकि बरसात के मौसम में पानी ओवरफ्लो न हो और आसपास के प्लाटों में न भरे। साथ ही पानी की निकाली के लिए एक नाली का निर्माण किया जाएगा। तलाब के ...