मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- हलिया, (मिर्जापुर)। विकासखंड के मगरविला तालाब का तटबंध टूटने तालाब का पानी कच्चे मार्ग पर बह रहा है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने तालाब के तटबंध को दुरुस्त कराने की मांग की है। इस रास्ते से हलिया बाजार से शॉर्टकट साइकिल और पैदल आने जाने वाले सिकटा, मगरविला, बंजारी, पवारी, इंद्रवार, अमदह आदि सहित छह गांवों के लोगों के लोगों का आवागमन होता है, लेकिन मगरविला तालाब का तट बंध टूटने से कच्ची सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को महुगढ़ से पांच किमी दूर घुमकर आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तटबंध को दुरुस्त कराने, बह रहे पानी बहने से हुई कटान में मिट्टी भरकर आवागमन चालू कराने की मांग अभिमन्यु त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी, मोहन कोल, इंदल मौर्य, जटाशंकर ओझा, श्यानारायण तिवारी, कमलेश तिवारी...