बदायूं, मई 10 -- ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के गांव रहेडिया में ग्रामीण पाल सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय ने गांव के 70 बीघा सरकारी पोये, कुडिया, पूर्वी तालाब पर अवैध खनन की शिकायत डीएम से की थी। बुधवार को तालाब की भूमि पर अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने के लिए डीएमओ मौके पर पहुंचे । उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच की। डीएमओ ने बताया जांच करने गये थे खनन करने का मामला पाया गया लेखपाल मौजूद नहीं थे इसलिए तहसील को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...