गंगापार, नवम्बर 5 -- सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद तहसील क्षेत्र के विभिन्न तालाबों व सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका, जिससे तालाबों पर अवैध कब्जा करने की होड़ सी लगी हुई है। कुछ इसी तरह का हाल, चिलबिला, तरवाई, पांती, ममोली सहित कई गांवों में देखा जा सकता है। ममोली गांव के लोगों का कहना है कि तालाब पांच बीघा 16 विस्वा का रकबा कागजों में जिन्दा है, लेकिन मौके पर अब 10 विस्वा रह गया है। शेष पर स्थानीय लोगों ने अवैध ढंग से पाट कर अपना मकान व छप्पर रख दिया है। उक्त तालाब के पाट दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों की ओर से सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान में की गई है। ग्रामीणों ने तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेज रखी है। बताया कि अतिक्रमण हटानें के लिए कई बार आदेश तो हा...