चंदौली, फरवरी 26 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और मत्स्य निरीक्षक की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के तालाबों की नीलामी की प्रक्रिया की गई। जहां गहमा गहमी के बीच 34 में से केवल 6 तालाबों की ही नीलामी संपन्न हुई। बोली लगाने वाले लोगों की संख्या कम होने के चलते शेष तालाबों की नीलामी को स्थगित करते हुए आगामी 7 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के टोटल 34 तालाबों की नीलामी की प्रक्रिया की जानी थी। जिसमें मंगलवार को केवल सात तालाबों की नीलामी पूर्ण की गई। जिसमें लोहरपुरवा, रोहांख, लेहरा खास, उन्नी निंबी, देवतापुर, ददरा और मझगांवा गांव के तालाबों की नीलामी की गयी। माल्दह और बसाढ़ी गांव के दो तालाबों की नीलामी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बताया आगामी 7 मा...