गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने नगर परिषद प्रशासक से छठ महापर्व को लेकर तालाबों का निरीक्षण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बार जिले के अधिकांश तालाबों में जलस्तर आवश्यकता से अधिक बढ़ा हुआ है। जिससे व्रती महिलाओं और बच्चों के लिए दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से मोटर लगाकर जलस्तर कम करने और तालाबों की साफ-सफाई कराने की अपील की। इस बाबत उन्होंने बताया कि पिछले महीने मुरली बगीचा तालाब में हुई दुर्घटना से सबक लेते हुए नगर परिषद को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...