फतेहपुर, मई 9 -- हथगाम। नगर पंचायत के तहत देवदास तालाब पर किए जाने वाले अतिक्रमण को राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा जमीदोज कर दिया गया। पूर्व में दी जाने वाली नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण न हटवाए जाने के चलते गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ गरज उठा। देवदास तालाब में किए जाने वाले अतिक्रमण को खाली करवाए जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण कारियों को मार्च माह में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका जिस पर पहुंची संयुक्त टीम ने अतिक्रमण करने वाले अनिल यादव, वीरेंद्र कुमार, मुन्नी लाल यादव निवासीगण राजापुर तथा राकेश अग्निहोत्री निवासी वार्ड नंबर नौ द्वारा कराए जाने वाले अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटवा दिया गया। बताते हैं कि उक्त का खागा न्य...