बगहा, जून 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नौकरी दो या गद्दी छोड़ो अभियान के तहत गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के गेट पर और कांग्रेस कमेटी द्वारा डीआरसीसी के गेट पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास के नेतृत्व में दोपहर के समय समरणालय गेट पर तालाबंदी कर दी। कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बीबी श्रीनिवास ने कहा कि 4 करोड़ बिहार आज बिहार से बाहर पलायन करके काम करने के लिए मजबूर हैं। सरकार नौकरी में धांधली करके लोगों को प्रवेश करा रही है। बीपीएससी से लेकर हर नौकरी में धांधली हो रही है पेपर लीक हो रहा है खुली छूट मिली हुई है। कांग्रेस के पूर्व ...