पाकुड़, अगस्त 6 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड के गनपुरा पंचायत स्थित सुदूरवर्ती गांव तालडीह बाईपास सड़क किनारे चापानल काफी दिनों से खराब पड़ा है। जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार खराब चापानल को स्थानीय मिस्त्री से ठीक करवाया गया है, लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद चापानल फिर खराब हो गया। वहीं गांव के दूसरे चापानल से बरसात में मटमैला पानी निकलता है साथ ही ग्रामीणों के मुताबिक आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा है। जिस कारण लोग दूसरे टोला में स्थित स्कूल परिसर में लगे चापानल का पानी ढोकर पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को चापानल खराब रहने की सूचना दी लेकिन स्थिति अब भी यथावत है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से तालडीह गांव में ग्रामीणों को हो रही पेयजल समस्या के...