साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- तालझारी । वन विभाग ने गुरुवार की शाम तालझारी साप्ताहिक हाट से रेड सैंड बोआ सांप को रेस्क्यू किया गया। यह सांप जहरीला नहीं होता है। हालांकि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत इसे पकड़ना अपराध है। वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साप्ताहिक हाट में सपेरा सांप का खेल दिखा रहा है। इस सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंच तब तक भीड़ का फायदा उठाकर सपेरा सांप को छोड़ कर भाग गया । इससे पिटारे में एक रेड सैंड बोआ (दोमुहा ) सांप एवं पांच सांप का बच्चे बरामद हुए। छोटे सांपों की उम्र करीब दस से बीस दिन का होगा। वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि सांप का खेल दिखाना या सांप को पकड़ना कानूनन अपराध है । ऐसे करने वालों को भारतीय जीव अधिनियम के तहत जेल की सजा हो सकती है ।इस दौरान प्रजापति प्रकाश बाबा व अन्य वन कर्मी...