साहिबगंज, दिसम्बर 26 -- तालझारी। गौंता फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब (तालझारी) की ओर से नववर्ष 2025 के मौैके पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मिशन मैदान में किया गया है। फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष थॉमस मरांडी ने बताया कि खेल का उद्घाटन 27 दिसम्बर को होगा। दर्शकों की बैठने एवं पयजल की व्यवस्था की गई है। 29 दिसम्बर को फुटबॉल का फाइनल मेच खेला जाएगा। मौके पर तीर धनुष प्रतियोगिता होगी। 150 रुपये एंट्री फीस है। सामान्य लड़कों के लिए 1600 मीटर दौड़ रखा गया है । जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लब की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। एक जनवरी को विशेष महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन होगा। फुटबॉल खिलाडी विजेता को एक लाख तीस हजार रुपए नगद उपविजेता को एक लाख और सेमीफाइनल में जीतने वाले टीम को 20-20 हजार रुपया पुरस्कार दिया जाएगा। खेल टूर्न...