लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में पैसे की कमी के कारण सड़क निर्माण का काम ठप है। उद्यमियों के मुताबिक 10 करोड़ रुपये का विकास कार्य यूपीएसआईसी (उत्तर प्रदेश स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन) ने शुरू किया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये भुगतान नहीं किया गया। इससे डामर सड़क का निर्माणकार्य ठप है। उद्यमियों ने यूपीएसआईसी से लेकर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री तक शिकायत की लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र लघु एवं मध्यम उद्योग इकाइयों वाला क्षेत्र है, यहां करीब 130 छोटे-बड़े कारखाने स्थित हैं। लगभग 50 एकड़ में फैले इन कारखानों में प्लाईवुड, क्रॉकरी, सरिया, मोमबत्ती, फार्मास्यूटिकल, गत्ते के डिब्बे, ...