लखनऊ, जून 13 -- इटौंजा पॉवर हाउस के अंतर्गत मंडोली गांव में शुक्रवार सुबह सामान लेकर जा रहा एक डीसीएम में बिजली की लाइन फंस गई। लाइन आपस में सटने से आग लग गई। तार जलता देख गांव में हड़कंप मच गया। इस समस्या से चार घंटे क्षेत्र की बिजली गुल रही। मंडौली गांव के नागरिकों ने बताया कि सुबह एक डीसीएम में एक फैक्टरी की मशीन लादकर चालक जा रहा था। मंडौली गांव में मशीन में फंसने से केबल टूट गई और तार आपस में टकराने से आग लग गई। खंभा भी चटक गया। इससे नागरिकों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी । उसके बाद गांव की चार घंटे बिजली गुल रही, जिससे नागरिकों को बिजली -पानी की समस्या से परेशान होना पड़ा। इटौंजा उप खंड अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि तार जलने से अधिक नुकसान नहीं हुआ है। बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्...