लातेहार, सितम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के हूंटार विद्युत फीडर के बिजली तार में रविवार की रात फॉल्ट आ गई। इससे कई गांव में रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। बताया जाता है कि बभनडीह के पास रविवार की रात बिजली तार पर पेड़ की टहनी गिर गई थी, जिससे बिजली गुल हो गई। सोमवार की सुबह उसे दुरुस्त कर बिजली सप्लाई की गई। बता दें कि कुछ दिन पहले भी तार में खराबी आने से रातभर बिजली बाधित रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...