बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। शहर की बाबा कॉलोनी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली की लाइन से अचानक मकान में करंट उतर आया। जिससे घर में मौजूद परिवार के लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लोगों ने उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद लाइन को वहां से हटा दिया गया। इस दौरान परिवार सहमा रहा। बाबा कालोनी में गलियों से होकर बिजली की लाइन गुजर रही है। कालोनी के सुधाकर के मकान के पास से बिजली की लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह अचानक लाइन का करंट मकान में उतर आया। जिससे मकान में झटके महसूस हुए और परिवार वाले घबराकर तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस दौरान जानमाल की क्षति नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर देकर आपूर्ति बंद कराई। सुधाकर ने किसी तरह पास से गुजर रही लाइन को वहां से हटाया। लोगों का कहना है कि ...