बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता तारबाड़ी में उतरे करंट की चपेट मे आ जाने से बुजुर्ग महिला की चिपक कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी 70वर्षीय बतसिया पत्नी कल्लू गुरुवार की भोर शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी। खेत मालिक ने अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए तारबाड़ी में करंट लगा दिया था। खेत में पहुंचते तारबाड़ी की चपेट में आकर चिपक गई। उसकी मौत हो गई। काफी देर वहां से गुजर रही उसकी बहू मुन्नी ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे करंट से मुक्त कराया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पुत्र रमेश ने बताया कि उसका ताऊ अपने खेत की तारबाड़ी में करंट लगाए था। चपेट में आकर उसकी मां की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...