फतेहपुर, मई 21 -- धाता/चौडगरा। गर्मी में बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं। लोग गला तर करने के लिए भी जूझते दिख रहे हैं। मलवां ब्लाक के जलाला गांव में बत्ती न आने से लोगों को पानी की किल्लत रही। हैंडपंप पर लोग लाइन लगाए देखे गए। धाता क्षेत्र के सोनारी फीडर में मानक से अधिक दूरी पर लगे बिजली के पोल व झूलते जर्जर तारों के कारण अक्सर फाल्ट से लोगों को खासी दिक्कत होती है। पूर्व में सिराथू से धाता आने वाली 33 हजार की लाइन के बदले जाने के चलते आपूर्ती बाधित रही थी। एक बार फिर से काम कराने के नाम पर 12 घंटे की आपूर्ति बाधित रही। जिससे तमाम काम प्रभावित हुए। वहीं मलवां ब्लाक के जलाला गांव में दिन भर बिजली आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...