मऊ, अगस्त 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव में बुधवार की शाम को करंट लगने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी 23 वर्षीय पंचदेव यादव बुधवार की शाम को घर की लाइन खराब होने पर सही करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान करंट की झटका लगने से अचेत होकर गिर पड़े। आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। कोतवाली प्रभारी कमलकांत वर्मा ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है, जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...